
कानपुर में एक महिला को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के दौरान हुई मित्रता, महिला मित्र को विश्वास में लेकर कुछ महिला मित्रों ने की 12 लाख की ठगी, पैसे वापस मांगने पर पैसे देने की जगह दी जान से मारने की धमकी, पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने से हारी महिला ने प्रेस वार्ता कर लगाई न्याय की गुहार, मामला उत्तर प्रदेश कानपुर नगर के थाना नवाबगंज क्षेत्र का है जहां क्षेत्रीय पुलिस से मदद न मिलने का आरोप लगाते हुवे ठगी का शिकार हुई महिला रोशनी निषाद ने नेशनल मीडिया प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान आपबीती साझा करते हुए शासन प्रशासन तक खबर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाकर सहयोग करने की अपील की है ।

पीड़िता ने प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए बताया कि उसने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन वहां कोई उचित कार्यवाही नही की गई बल्कि उल्टा सीधा बोलकर चौंकी इंचार्ज ने भगा दिया, और मोबाइल भी छीन लिया ताकि किसी से बात न कर सकें, मजबूर होकर शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियो तक उक्त प्रकरण पहुंचाने के उद्देश्य से प्रेस वार्ता करते हुए अपनी बात रख रही हैं, ताकि उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर उन्हें न्याय दिला सके, आइए जानें पीड़ित महिला की दुखद कहानी प्रेस वार्ता के दौरान उसी की जुबानी, कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब रईस के साथ लाइव