नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की केन्द्रीय समिति की एक बैठक आज सम्पन्न हुई । जिसमें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कानपुर जिला कार्यकारणी समिति चुनावों के बारे में चर्चा की गयी। बैठक में सर्वसम्मिति से तय हुआ कि संगठन का कोई भी ऐसा व्यक्ति प्रत्यासी नही बन सकता है जो किसी अन्य संगठन में पहले से पदाधिकारी हो। संगठन में आगामी 10 जनवरी दिन शुक्रवार 2025 से 12 जनवरी 2025 तक समय दोपहर 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे तथा नामांकन वापस लेने/सुधार करने की तिथि 13 जनवरी 2025 समय 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एवं प्रत्यासी सूची का प्रकाशन तिथि 13 जनवरी 2025 समय शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक तथा मतदान/चुनाव 9 फरवरी 2025 दिन रविवार समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक तथा उसी दिन (9 फरवरी 2025) मतगणना शाम 5:00 बजे से पूर्ण परिणाम घोषित होने तक कराई जायेगी ।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की केन्द्रीय समिति द्वारा जिला चुनाव संचालन समिति में 11 पदाधिकारियों का भी गठन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा, हिंदुस्तान अलर्ट न्यूज संपादक कृष्णा शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने कहा कि चुनाव में ऐसा कोई व्यक्ति प्रत्याशी नहीं बन सकता है जो किसी दूसरे पत्रकार संगठन में पहले से पदाधिकारी हो। सदस्यता गृहण करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 व कॉर्ड रिन्यूअल की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 तक निर्धारित है । इसलिये चुनाव में मतदान के सभी इच्छुक पत्रकार/अधिवक्ता व समाजसेवी लोग यथाशीघ्र अपनी सदस्यता ग्रहण कर लें। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी ने कहा कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब भारत के 19 राज्यों में स्थापित पत्रकारों व समाजसेवियों का विशाल राष्ट्रीय संगठन हो चुका है जो निरंतर आगे बढ़ते हुवे अपने सदस्यों व पदाधिकारियों के सहयोग से देश व समाज के साथ साथ लोकतन्त्र की रक्षा हेतु निरन्तर प्रत्यनशील है।
बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब संगठन पत्रकारों व समाजसेवियों के हित में सदैव तत्पर रहता है और उनके सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता है। संगठन का केन्द्रीय दृष्टिकोण कानपुर से ही प्रारम्भ होता है इसलिए यहां का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। वहीं राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार ने कहा कि संगठन का चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी होगा और मतदाताओं को कोई समस्या न हो ऐसे इंतजाम किए गए हैं चुनाव नियमों को विधिवत तैयार किया गया है जिस पर चुनाव समिति पूर्णतया नजर बनाकर रखेगी जिससे कोई फर्जी वोटिंग न हो सके और न ही कोई अनैतिक कार्य कर सके। संगठन चुनाव में मतदान करने के लिये मतदान के दिन प्रत्येक सदस्य/मतदाता के पास संगठन का वैद्य पहचान पत्र होना अनिवार्य किया गया है।
संगठन की इस बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल मंत्री पप्पू यादव, मण्डल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिलाध्यक्ष प्रत्याशी के के द्विवेदी व अमित कुमार, जिला महामंत्री प्रत्याशी एस पी सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी हामिद हुसैन, जिला संगठन मंत्री प्रत्याशी विष्णु ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्रत्याशी आमिर हुसैन, जिला प्रचार मंत्री प्रत्याशी बबिता वर्मा, चुनाव संचालन समिति प्रमुख संजय शर्मा संपादक खुलासा कानपुर व हिंदुस्तान अलर्ट न्यूज संपादक कृष्णा शर्मा, रामचंद्र मिश्रा, अमर वर्मा, मुकेश कुमार निषाद, धर्मेन्द्र शुक्ला, नितिन कुमार, शादाब खान, एहतशाम अहमद, शोएब सिद्दीकी, अनिल मिश्रा, सौरभ वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शुक्ला, राजेश सिंह, विनय कुशवाहा, रजोल त्रिवेदी, अनिल सविता, राजकुमार सैनी, महेश कुमार, शिखा सिंह, चंद्रवीर सिंह, संजय कुमार दुबे इत्यादि प्रमुख रूप से रहे उपस्थित।