
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कानपुर जिला कार्यकारिणी चुनाव 2025 के मतदान स्थल “द लॉयर्स एसोसिएशन ग्राउंड हॉल कचेहरी परिसर” कानपुर में मतदान प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक चला, इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक मतगणना प्रक्रिया जारी रही, चुनाव में 24 प्रत्याशियों ने विभिन्न 11 पदों पर भाग लिया था, मतदान के उपरांत मतगणना 6 राउंड पर हुई और मतगणना के आधार पर पदाधिकारियों के निर्वाचित होने की घोषणा की गई।

जिसमें अध्यक्ष पद पर अमित कुमार प्रथम एवं के के द्विवेदी द्वितीय स्थान पर रहे, उपाध्यक्ष पद पर हामिद हुसैन प्रथम, अजय कुमार तिवारी द्वितीय व मनीष कुमार सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, महामंत्री पद पर एसपी सिंह ने प्रथम स्थान व राज बहादुर धुरिया ने द्वितीय स्थान एवं मोहम्मद शादाब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं जिला संगठन मंत्री पद पर विष्णु कुमार प्रथम स्थान व विवेक श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान तथा प्रचार मंत्री पद पर बबिता वर्मा प्रथम स्थान पर व सीमा श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रही, सूचना मंत्री पद पर शिवांगी वर्मा प्रथम व आकाश को मिला दूसरा स्थान, मीडिया प्रभारी पद पर मोहम्मद आमिर हुसैन प्रथम स्थान पर व शैलेंद्र शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिला कार्यकारिणी (प्रथम)पद पर नितिन कुमार ने प्रथम स्थान व अनंत त्रिवेदी ने दूसरा स्थान एवं भीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिला कार्यकारिणी (द्वितीय ) पर रोहन गौतम ने प्रथम स्थान व विजय कुमार श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान व पंकज निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं जिला मंत्री पद पर सौरभ वर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र कुमार वर्मा निर्विरोध चुके गए,

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिला कार्यकारिणी चुनाव बड़ा ही रोचक, निष्पक्ष व पारदर्शी रहा, चुनाव संचालन समिति व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों ने सभी सम्मानित मतदाताओं को धन्यवाद दिया ।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिला कार्यकारिणी चुनाव हेतु 7 सदस्यीय टीम गठित की गई थी इसके साथ ही चुनाव सुरक्षा समिति में लगभग 20 अधिवक्ता पैनल कमेटी में शामिल थे इसके साथ ही अन्य चुनाव परिसर देखरेख हेतु भी कमेटी गठित की गई थी, उक्त चुनाव परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा व द लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा पूर्णतया सुरक्षा के साथ पूरा सहयोग किया गया।

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, भारतीय प्रेस परिषद व उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार ने मतदान स्थल पर पहुंचकर पूर्ण सहयोग व आशीर्वाद प्रदान किया, चुनाव संचालन समिति ने समस्त प्रत्याशियों की उपस्थिति में अपना अपना मत डाला, पुलिस प्रशासन व प्रत्याशियों की उपस्थिति में चुनाव मत पेटी को शील किया गया था और पूर्ण मतदान सम्पन्न होने के उपरांत ही उक्त सभी उपस्थिति में मतदान बॉक्स की शील खोलकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ मतगणना प्रारंभ की गई, और चुनाव नतीजों को राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार जी द्वारा सुनाया गया।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब का यह एक ऐसा ऐतिहासिक चुनाव था जो पूर्णतया निष्पक्ष, पारदर्शी के साथ साथ निर्विवाद रहा, जहां चुनाव व्यवस्था, सुरक्षा व चुनाव को लेकर कोई प्रश्नचिन्ह देखने को नहीं मिला, चारों ओर से उक्त चुनाव में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्नचिन्ह न लगने बधाईयां दी गई।

चुनाव 7 सदस्यीय टीम में मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा चेयरमैन, मंडल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा उप चेयरमैन, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा सदस्य की भूमिका में रहे।

सहयोगी कमेटी टीम में मंडल उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कटियार के साथ साथ अन्य 20 अधिवक्ता साथी, एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार के के चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार जागेश्वर फौजी व एस पी विनायक, मोहम्मद जुनैद, केशव तिवारी, हेमंत के साथ साथ लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने चुनाव संचालन में अपना अहम योगदान दिया।

